Mumbai:
विवादों में घिरी आदर्श सोसायटी की भूमि और कोलाबा इलाके से संबंधित 1872-1960 के नक्शे और कुछ सर्वेक्षण दस्तावेज शहर के भूमि रिकॉर्ड कार्यालय से गायब हो गए हैं। इस विवादास्पद आवासीय सोसाइटी से जुड़ी फाइलों के गायब होने की यह चौथी घटना है। शहर के सर्वेक्षण एवं भूमि रिकॉर्ड अधीक्षक संजय दिखले ने आदर्श आवासीय सोसायटी घोटाले की जांच कर रहे दो सदस्यीय आयोग को बताया कि 1847 का ऐतिहासिक नक्शा (जब पहली बार मुंबई का वैज्ञानिक आधार पर नक्शा तैयार किया गया था) और 1882 का नक्शा उनके कार्यालय में उपलब्ध नहीं है। वर्ष 1847 और 1882 के नक्शों से पता लगाया जा सकता था कि क्या वह भूखंड उन दिनों था, जिन पर आदर्श सोसायटी बनाई गई है। दिखले ने शुक्रवार को जांच आयोग को बताया, इसके अलावा, आदर्श भूमि और कोलाबा इलाके से जुड़े 1872-1960 के सर्वेक्षण दस्तावेज भी गायब हैं। हालांकि, उन्होंने बताया कि 1872 का सर्वेक्षण नक्शा उपलब्ध है। गौरतलब है कि आदर्श मामले से जुड़ी फाइलों के गायब होने की यह चौथी घटना है। पहली बार शहरी विकास विभाग से फाइलों के गायब होने का मामला प्रकाश में आया था। दूसरी बार पर्यावरण एवं वन मंत्रालय से, जबकि तीसरी बार यहां स्थित सेना मुख्यालय से फाइलें गायब होने का मामला सामने आया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आदर्श घोटाला, मुंबई, फाइल, गायब