विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2013

यूपी : चार बहनों पर बाइक सवारों ने फेंका तेजाब, एक की हालत गंभीर

शामली: उत्तर प्रदेश के शामली में तीन महिला टीचरों और एक छात्रा पर तेजाब फेंकने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि ये चारों बहनें हैं और तीनों बोर्ड के पेपर की ड्यूटी पूरी कर अपने घर लौट रही थीं।

शुरुआती जांच में पता चला है कि जैसे ही ये अपने घर पहुंची, बाइक पर सवार दो बदमाशों ने इन पर तेजाब फेंक दिया। वारदात के बाद पहले तो चारों बहनों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, फिर एक बहन की हालत नाजुक होने पर उसे दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी तक इस हमले की वजह और हमलावरों का पता नहीं चल पाया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तेजाबी हमला, टीचरों पर तेजाब से हमला, महिला पर हमला, यूपी में तेजाब से हमला, Acid Attack, Acid Attack On Teachers, Crime Against Women, Acid Attack In UP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com