विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2021

विदेशी खुफिया एजेंसी को सेना की संवेदनशील जानकारियां देने वाला गिरफ्तार

आरोपी पंजाब के तरन तारन के निवासी हरपाल सिंह को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया, भारतीय सेना के कर्मियों, सेना की आवाजाही, भारत-पाकिस्तान सीमा पर भारत की चौकियों से संबंधित जानकारी दी

विदेशी खुफिया एजेंसी को सेना की संवेदनशील जानकारियां देने वाला गिरफ्तार
गिरफ्तार किया गया आरोपी हरपाल सिंह.
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने सेना (Army) की तैनाती के बारे में संवेदनशील जानकारी एक विदेशी खुफिया एजेंसी को देने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी अधिकारियों ने शनिवार को दी. उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान पंजाब (Punjab) के तरन तारन निवासी हरपाल सिंह के रूप में की गई है.

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘एक अत्यंत कट्टरपंथी व्यक्ति को संवेदनशील जानकारी विदेशी खुफिया एजेंसी को देने के लिए गिरफ्तार किया गया है. उसने भारतीय सेना के कर्मियों, सेना की आवाजाही, भारत-पाकिस्तान सीमा पर भारत की चौकियों पर सेना और बीएसएफ के ठिकानों और बंकरों से संबंधित जानकारी दी.''

उन्होंने बताया कि जासूसी अभियान के वित्तपोषण के लिए हवाला धनराशि का इस्तेमाल किया गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com