मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई. दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. यह
हादसा शुक्रवार को दोपहर में करीब साढ़े चार बजे हुआ.
मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर दहानु तालुका में आम्बोली गांव के पास दो कार और एक मोटरसाइकिल में भीषण टक्कर हो गई.
टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों वाहन बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गए. इन वाहनों में सवार आठ लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. बाद में इनमें से छह लोगों की मौत हो गई.
मृतकों के नाम राकेश शाह, प्रतिभा शाह, बीडी जाधव, पनवेल नवनाथ नवले, मोखाडा आकाश चव्हाण और दिलीप चंदने बताए गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है.
चश्मदीदों के मुताबिक कार मुंबई से गुजरात की तरफ जा रही थी. उसकी रफ्तार तेज थी, तभी मोटरसाइकिल सामने आ गई. अचानक टक्कर की वजह से पीछे से आ रही दूसरी कार भी टकरा गई.
घायलों में जिंदल एच शाह (22) और नरेश एन सुपे हैं. दोनों को इलाज के लिए एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पालघर पुलिस थाने के एक प्रवक्ता ने कहा कि पीड़ित ठाणे, रायगढ़ और मुंबई के हैं. दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं