विज्ञापन
This Article is From Apr 22, 2016

बाबा साहेब के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाला प्रोफेसर गिरफ्तार

बाबा साहेब के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाला प्रोफेसर गिरफ्तार
प्रतीकात्मक फोटो
गोपेश्वर: फेसबुक पर बाबा साहेब आम्बेडकर के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के आरोपी प्रोफेसर को गिरफ्तार कर चौदह दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

पुलिस ने यहां बताया कि बुधवार को नैनीताल से गिरफ्तार किए गए सहायक प्रोफेसर भगवती पुरोहित को गुरुवार को पुलिस ने चमोली के सत्र न्यायालय के विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश किया जहां से उन्हें चौदह दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उन्हें जिला जेल भेजा गया है।

गोपेश्वर के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राजनीति विभाग के सहायक प्रोफेसर पुरोहित पर फेसबुक पर बाबासाहेब आम्बेडकर के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप है। उनके खिलाफ गोपेश्वर थाने में आईटी एक्ट, भारतीय दण्ड संहिता एवं एससी-एसटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फेसबुक, बाबा साहब भीमराव आंबेडकर, अभद्र टिप्पणी, प्रोफेसर गिरफ्तार, Face Book, Dr Ambedkar, Abusive Remark
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com