विज्ञापन
This Article is From Mar 06, 2022

'7 मिनट में 100 गालियां', कांग्रेस विधायक ने SHO को धमकाया, ऑडियो क्लिप वायरल

राजस्थान के चित्तौड़गढ़  के सएचओ (SHO) संजय कुमार ने एसीजेएम कोर्ट में सत्तारूढ़ पार्टी के एक विधायक (MLA) राजेंद्र सिंह बिधूड़ी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर आरोप लगाया है कि विधायक ने आपराधिक अतिचार के एक मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने के लिये उस पर दबाव बनाया और गालिया दी

'7 मिनट में 100 गालियां', कांग्रेस विधायक ने SHO को धमकाया, ऑडियो क्लिप वायरल
राजस्थान के कांग्रेस विधायक पर पुलिस अधिकारी को गालियां देने का आरोप. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
जयपुर:

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के एसएचओ (SHO) संजय कुमार ने एसीजेएम कोर्ट में सत्तारूढ़ पार्टी के एक विधायक (MLA) राजेंद्र सिंह बिधूड़ी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर आरोप लगाया है कि विधायक ने आपराधिक अतिचार के एक मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने के लिये उन पर दबाव बनाया और गालियां दीं. चित्तौड़गढ़ के विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी का 7.37 मिनट लंबा एक ऑडियो क्लिप (Audio Clip) वायरल हो रहा है जिसमें वो भैंसरोडगढ़ थाने के एसएचओ संजय कुमार को 100 से ज्यादा बार गालियां देते सुनाई दे रहे हैं.

फोन टैपिंग मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व अन्य को पेश होने का नोटिस

भैंसरोडगढ़ थाने के एसएचओ संजय कुमार और बेगुन, चित्तौड़गढ़ से कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी के बीच शुक्रवार को फोन कॉल बात हुई थी. हालांकि इस पूरे मामले पर विधायक ने कहा कि, 'ऑडियो से छेड़छाड़ की गई है, मैं तो कभी गालियां देता ही नहीं हूं.' सदन में भी विपक्षी दल बीजेपी ने इसपर हंगामा किया और मामले की जांच की मांग की है. जानकारी के अनुसार शनिवार को जारी एक पुलिस बयान में उल्लेख किया गया है कि एसएचओ संजय कुमार का बयान अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, रावतभाटा की अदालत में दर्ज किया गया है और इस केस की अगली सुनवाई 7 मार्च के लिए निर्धारित की गई है.

इसे भी पढ़े: बिहार : BJP विधायक के मुस्लिम विरोधी बयान को लेकर विधानसभा में हंगामा, विपक्ष ने की निलंबन की मांग

इससे पहले, एसएचओ ने चित्तौड़गढ़ की पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन को विधायक के खिलाफ लिखित शिकायत दी थी और अनुरोध किया था कि उनका तबादला पुलिस लाइंस में कर दिया जाए.

जब BJP के विधायक ने कान पकड़कर, उठक-बैठक लगाकर मांगी माफी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com