- पटना पुलिस ने NEET छात्रा की मौत मामले में SHO रौशनी कुमारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
- SHO पर जानकारी जुटाने में लापरवाही, समय पर कार्रवाई न करने और जांच को गंभीरता से न लेने के आरोप लगाए गए हैं.
- छात्रा के परिवार ने SHO पर जांच में देरी और गड़बड़ी के आरोप लगाते हुए पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए थे.
NEET छात्रा की मौत के मामले में पटना पुलिस पर उठते सवालों के बीच बड़ी कार्रवाई हुई है. चित्रगुप्त नगर थाने की SHO रौशनी कुमारी को SSP पटना ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. यह आदेश 25 जनवरी 2026 को जारी प्रेस विज्ञप्ति के आधार पर सोशल मीडिया कोषांग की ओर से सार्वजनिक किया गया. परिवार पहले से ही चित्रगुप्त नगर थाने की एसएचओ को लेकर सवाल उठा रहा था, अब महकमे ने भी उन्हें दोषी पाया है.
क्यों हुई कार्रवाई?
आधिकारिक प्रेस नोट में SHO पर इन गंभीर आरोपों का जिक्र किया गया है:
- मामले की जानकारी जुटाने में लापरवाही
- समय पर जरूरी कार्रवाई नहीं की गई
- संवेदनशील केस होने के बावजूद प्रारंभिक जांच को गंभीरता से नहीं लिया गया
इन्हीं आधारों पर SHO रौशनी कुमारी को कर्तव्य में घोर लापरवाही का दोषी मानते हुए निलंबित किया गया है.
परिवार पहले ही लगा चुका था आरोप
NEET छात्रा के परिवार ने शुरू से ही SHO पर जांच में गड़बड़ी और देरी के आरोप लगाए थे. सोशल मीडिया पर भी पुलिस की भूमिका को लेकर काफी सवाल उठे थे, जिसके बाद SSP ने खुद केस की समीक्षा की.
SHO की संपत्ति का ब्योरा आया सामने
सस्पेंशन के बाद SHO रौशनी कुमारी का 2023–24 का एसेट डिक्लरेशन भी सार्वजनिक कर दिया गया, जिसमें शामिल है:
- नकद: 25,000 रुपये
- बैंक बैलेंस: कुल 2,60,000 रुपये (SBI मोतिहारी में 25,000 रुपये, SBI बिश्वेश्वरैया भवन में 2,35,000 रुपये)
- वाहन: रॉयल एनफील्ड (2022 मॉडल)
- आभूषण: 232 ग्राम सोना, 2 ग्राम का हीरा और 400 ग्राम चांदी
संपत्ति विवरण में किसी भी प्रकार का शेयर, बॉन्ड या अन्य निवेश दर्ज नहीं है.
आगे क्या?
सूत्रों के अनुसार:
- मामले की जांच अब वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में होगी
- केस से जुड़े सभी पहलुओं की दोबारा समीक्षा की जा रही है
- पुलिस की भूमिका की आंतरिक जांच भी जारी है
यह कार्रवाई साफ संकेत देती है कि संवेदनशील मामलों में किसी भी स्तर की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं