यह ख़बर 18 जून, 2014 को प्रकाशित हुई थी

मेघालय में अगवा बैंक मैनेजर को मुक्त कराया गया

शिलांग:

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के अपहृत अधिकारी को पुलिस ने मेघालय जिले के पश्चिम गारो पर्वतीय जिले के एक गांव में संदिग्ध उग्रवादियों के कब्जे से सुरक्षित छुड़ा लिया।

पुलिस महानिरीक्षक जीएचपी राजू ने कहा, हमने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारी अरविंद कुमार को तड़के तुरा जिला मुख्यालय के रक्षाकोना क्षेत्र के मिलेम गांव से छुड़ा लिया। वह सुरक्षित हैं और उन्हें तुरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

राजू ने कहा कि कुमार को गांव के एक मकान में रखे जाने की गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके में छापा मारा। जब वे पास पहुंचे, तब हथियारबंद लोगों ने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। पुलिस ने जवाब में गोली चलाई, तब वे लोग भाग गए।

कुमार दक्षिण पश्चिम गारो पर्वतीय जिले में अमपति में स्थित बैंक के शाखा प्रबंधक हैं और उन्हें सोमवार को पश्चिम गारो पर्वतीय जिले के गारोबादा क्षेत्र से उस समय बंदूक का भय दिखाकर अगवा कर लिया गया था, जब वह कार्यालय जा रहे थे। उन्होंने कहा कि पुलिस को इसमें प्रतिबंधित गारो नेशनल लिबरेशन आर्मी और एएसएके समूह के अलग हुए गुट का हाथ होने का संदेह है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com