बैतूल:
ऑपरेशन के बाद अलग हुईं बैतूल की दो जुड़वां बहनों स्तुति और आराधना का सोमवार को जन्मदिन है। जन्मदिन के मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज चौहान भी बच्चियों से मिलने पहुंचेंगे। जन्मदिन के मौके पर आज बैतूल के अस्पताल में जश्न की तैयारियां चल रही हैं। 20 जून को जन्म से जुड़ी इन बच्चियों का ऑपरेशन कर अलग किया गया था।
स्तुति की हालत में सुधार हो रहा है लेकिन जुड़वां बहन आराधना को अब भी वेंटिलेटर पर रखा गया है। आराधना को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। डॉक्टरों का कहना है कि आराधना की तबीयत में सुधार हो रहा है लेकिन फिर भी एक और हफ्ते आराधना को वेंटिलेटर पर रखा जाएगा।
स्तुति की हालत में सुधार हो रहा है लेकिन जुड़वां बहन आराधना को अब भी वेंटिलेटर पर रखा गया है। आराधना को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। डॉक्टरों का कहना है कि आराधना की तबीयत में सुधार हो रहा है लेकिन फिर भी एक और हफ्ते आराधना को वेंटिलेटर पर रखा जाएगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Aaradhana And Stuti Birthday, आराधना-स्तुति का जन्मदिन. ऑपरेशन, जुड़ी बहनें, Twins, Operation, Betul Twins Girls Case, बैतूल का जुड़वां बच्चियों का केस