विज्ञापन
This Article is From Jul 24, 2016

आम आदमी पार्टी ने अंबाला में खट्टर सरकार के खिलाफ निकाली रैली

आम आदमी पार्टी ने अंबाला में खट्टर सरकार के खिलाफ निकाली रैली
अंबाला: आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं ने हरियाणा में 2014 के विधानसभा चुनावों के दौरान किए गए वादों को पूरा नहीं करने के लिए शनिवार को अंबाला की सड़कों पर प्रदर्शन किया।

आम आदमी पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने खट्टर नीत सरकार पर आरोप लगाया कि चुनावी घोषणा पत्र में इसने जो वादे किए थे उसे 'पूरा' नहीं किया।

उन्होंने आरोप लगाया कि सिविल अस्पतालों में रोगियों को पर्याप्त चिकित्सा सुविधा नहीं मिल रही है, क्योंकि डॉक्टरों और पैरामेडिकल कर्मियों की कमी है, जिससे सेवाओं पर बुरा असर हो रहा है।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आम आदमी पार्टी, आप, हरियाणा, विधानसभा चुनाव, अंबाला, AAP, नवीन जयहिंद, खट्टर सरकार, Ambala, Rally In Ambala, Protest, Manohar Lal Khattar, Naveen Jaihind
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com