विज्ञापन
This Article is From Sep 17, 2015

घरेलू हिंसा के मामले में फंसे 'आप' विधायक सोमनाथ की गिरफ्तारी पर रोक

घरेलू हिंसा के मामले में फंसे 'आप' विधायक सोमनाथ की गिरफ्तारी पर रोक
'आप' विधायक सोमनाथ भारती (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: घरेलू हिंसा के मामले में फंसे 'आप' विधायक व दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती की गिरफ्तारी पर दिल्ली हाइकोर्ट ने आदेश सुरक्षित रखा है।

इससे पहले मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने उन्हें राहत देते हुए दिल्ली पुलिस को दो दिनों तक उन्हें गिरफ्तार न करने का आदेश दिया था। इसके अलावा कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से मामले पर स्टेटस रिपोर्ट देने को कहा था।

बता दें कि 'आप' विधायक सोमनाथ भारती ने दिल्ली हाईकोर्ट से घरेलू हिंसा और हत्या का प्रयास करने के मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए सुरक्षा मांगी थी।

भारती के खिलाफ उनकी पत्नी ने घरेलू हिंसा और हत्या का प्रयास करने का मामला दर्ज कराया है। न्यायमूर्ति बीडी आनंद और न्यायमूर्ति संजीव सचदेव की पीठ भारती के आग्रह पर सुनवाई करने के लिए तैयार हो गई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोमनाथ भारती, आम आदमी पार्टी, आप विधायक, घरेलू हिंसा मामला, दिल्ली, हाइकोर्ट, Delhi, High Court, Somnath Bharti, AAP, Domestic Violence Case
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com