विज्ञापन
This Article is From Jul 01, 2016

'आप' नेता गुमराह मिसाइल, दिशा की कमी : सुखबीर सिंह बादल

'आप' नेता गुमराह मिसाइल, दिशा की कमी : सुखबीर सिंह बादल
पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल (फाइल फोटो)
होशियारपुर (पंजाब): पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने आम आदमी पार्टी (आप) पर तीखा हमला करते हुए पार्टी को ‘‘जल्दबाजी में एकत्रित’’ नेताओं का एक ऐसा समूह बताया जो ‘‘गुमराह और लक्ष्यहीन मिसाइल’’ की तरह हैं।

सुखबीर सिंह बादल ने कहा, ‘‘आप तथाकथित जल्दबाजी में एकत्रित हुए नेता हैं जिन्हें गुमराह मिसाइलों का पर्याय कहा जा सकता है। उन्हें वह दिशा नहीं पता जिधर वे जा रही हैं।’’

'आप' संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आलोचना करते हुए सुखबीर ने कहा, ‘‘केजरीवाल ने पंजाब के लोगों की पीठ में तब छुरा भोंका जब उन्होंने राज्य के अपने एक दौरे के दौरान एसवाईएल निर्माण के खिलाफ बात की लेकिन दिल्ली पहुंचते ही वह एसवाईएल निर्माण के पक्ष में बोलने लगे।’’

उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग केजरीवाल द्वारा ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने उन्हें ‘‘चंद्रमा’’ का वादा किया था लेकिन अब वादा पूरा करने में अक्षम हैं। बादल ने कहा, ‘‘आप का दिल्ली में तेजी से आधार समाप्त हो रहा है जो कि वहां पर नगर निगम चुनाव में उसकी हार से स्पष्ट है।’’

बादल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रमुख कैप्टन अमरिंदर सिंह एक कुंठित व्यक्ति हैं क्योंकि राज्य में सत्ता में आने का उनका सपना दो बार टूट चुका है, एक 2007 में और दूसरी बार 2012 में तथा उनका 2017 के विधानसभा चुनाव में ऐसा ही हश्र होगा।’’ उन्होंने अमरिंदर सिंह को चुनौती दी कि वह अपने कार्यकाल के दौरान शुरू हुए एक भी विकास केंद्रित परियोजना या पहल बताएं।

उन्होंने दोनों पार्टियों पर उनके कथित पंजाब विरोधी रुख के लिए हमला किया। उन्होंने कहा, ‘‘इन पार्टियों ने पंजाब के युवाओं को नशे का आदी बताकर राज्य को बदनाम करने का कोई भी प्रयास नहीं छोड़ा है।’’ उन्होंने कहा कि राज्य पुलिस भर्ती प्रक्रिया पांच जुलाई को शुरू होगी ‘‘और पूरा विश्व देखेगा कि सभी उम्मीदवार पाक साफ सामने आएंगे।’’ बादल ने कहा, ‘‘पटियाला में डेढ़ वर्ष पहले सेना की भर्ती रैली में एक भी उम्मीदवार मादक पदार्थ की जांच में पॉजिटिव नहीं पाया गया जो कि उन लोगों को मुंह तोड़ जवाब है जो केवल राजनीतिक लाभ के लिए पंजाब को बदनाम कर रहे हैं।’’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्‍मू-कश्‍मीर चुनाव : पहले चरण में किस पार्टी में कितने करोड़पति उम्‍मीदवार? जानिए कितनी है औसत संपत्ति
'आप' नेता गुमराह मिसाइल, दिशा की कमी : सुखबीर सिंह बादल
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Next Article
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com