
अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की सरकार ने कहा है कि वह राष्ट्रीय राजधानी में यातायात की स्थिति सुधारने के लिए यातायात पुलिस को अपने अधिकार में लाने की कोशिश करेगी।
शीला दीक्षित के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती सरकार ने भी पुलिस को अपने नियंत्रण में लाने के लिए कोशिशें की थीं, लेकिन उनका 15 साल लंबा कार्यकाल होने के बावजूद वह कामयाब नहीं हो सकीं। पुलिस केंद्रीय गृहमंत्रालय के अधीन आती है।
केजरीवाल सरकार में परिवहन मंत्री गोपाल राय ने कहा, हम ट्रैफिक पुलिस को दिल्ली सरकार के दायरे में लाने की कोशिश करेंगे। दिल्ली के ट्रैफिक संकट को सरकार की प्राथमिकताओं में रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि इस कदम से शहर में बेहतर यातायात प्रबंधन में मदद मिलेगी।
गोपाल राय ने कहा, मैंने शुक्रवार को ट्रैफिक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाई है, जिसमें हम ट्रैफिक समस्या के प्रबंध के उपायों पर चर्चा करेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं