विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2015

पांचवीं के एक छात्र की बेरहमी से पिटाई, इलाज के दौरान हुई मौत

पांचवीं के एक छात्र की बेरहमी से पिटाई, इलाज के दौरान हुई मौत
अलवर में छात्र की मौत के प्रदर्शन करते लोग।
अलवर: अलवर में पांचवीं में पढ़ने वाले एक छात्र की इतनी बेरहमी से पिटाई की गई कि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। मामला किशनगढ़बास का है, जहां के राजकीय प्राथमिक विद्यालय के टीचर वीरेंद्र यादव पर इस बच्चे की बेरहमी से पिटाई का आरोप है।

बताया जा रहा है कि 11 साल के राहुल से आरोपी टीचर ने सवाल पूछा तो वो जवाब नहीं दे पाया। इस बात से नाराज़ टीचर वीरेंद्र यादव ने उसकी डंडों से जमकर पिटाई कर दी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

वहीं आरोपी टीचर का कहना है कि उसने राहुल की पिटाई नहीं की थी, लेकिन क्लास में पढ़ने वाले दूसरे छात्रों के मुताबिक आरोपी टीचर ने राहुल की पिटाई की थी। घटना से नाराज़ परिवार वालों ने प्रदर्शन भी किया, जिसके बाद पुलिस केस दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
छात्र, बेरहमी से पिटाई, इलाज, टीचर, मौत, Student, Beating, Treatment, Teacher, Death
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com