विज्ञापन
This Article is From Jun 09, 2016

मथुरा हिंसा के मामले की सीबीआई जांच के लिए दायर की गई जनहित याचिका

मथुरा हिंसा के मामले की सीबीआई जांच के लिए दायर की गई जनहित याचिका
मथुरा हिंसा की फाइल फोटो
लखनऊ:  इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ में मथुरा हिंसा की सीबीआई जांच की मांग करने वाली जनहित याचिका गुरुवार को दायर हुई। जनहित याचिका उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के आईपी सिंह ने दायर की।

उनके वकील अशोक पांडे ने बताया कि घटना की जांच के लिए राज्य सरकार की ओर से गठित न्यायिक आयोग को भंग करने का आग्रह अदालत से किया गया है। इसके साथ ही मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) या किसी अन्य विशेष जांच टीम से कराई जाने की मांग भी याचिका में की गई है।

उल्‍लेखनीय है कि मथुरा के जवाहरबाग में दो जून को अतिक्रमणकारियों और पुलिस के बीच संघर्ष में दो पुलिस अधिकारियों सहित 29 लोगों की मौत हो गयी थी।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इलाहाबाद उच्च न्यायालय, मथुरा हिंसा, सीबीआई जांच, जनहित याचिका, Allahabad High Court, Mathura Violence, CBI Enquiry, Public Interest Litigation
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com