'पूरा देश आपको थैंक यू कहेगा', किसान ने पीएम मोदी की मां हीराबेन को लिखा भावुक खत

उन्होंने पत्र में लिखा है, "मैंने यह पत्र बहुत आशा और उम्मीद के साथ लिखा है. आपका बेटा नरेंद्र मोदी देश का प्रधान मंत्री है. वह अपने द्वारा पारित कृषि कानूनों को निरस्त कर सकता है. मुझे लगा कि कोई अपनी मां को छोड़कर किसी को भी मना कर सकता है."

'पूरा देश आपको थैंक यू कहेगा', किसान ने पीएम मोदी की मां हीराबेन को लिखा भावुक खत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी टीवी पर अपने बेटे को देखती हुईं. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

पंजाब के एक किसान ने अपने जैसे हजारों किसानों के साथ महीनों तक विरोध प्रदर्शन (Farmers Protest)  करते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की वृद्ध माँ हीराबेन मोदी (Heeraben Modi) को एक भावुक खत लिखा है, जिसमें उनसे आग्रह किया है कि वह अपने बेटे को तीनों नए कृषि कानूनों (New Farm Laws) को निरस्त करने के लिए कहें, जिसकी वजह से देश में एक बड़ा आंदोलन चल रहा है. उन्होंने पत्र में उम्मीद जताई कि वह पीएम नरेंद्र मोदी को अपना मन बदलने के लिए अपनी सारी शक्तियों का इस्तेमाल एक मां के रूप में करेंगी.

पंजाब के फ़िरोज़पुर जिले के गाँव गोलू का मोढ के रहनेवाले हरप्रीत सिंह ने हिंदी में ये पत्र लिखा है. उन्होंने करीब 100 वर्षीय हीराबेन मोदी से अपील करते हुए कई भावनात्मक बिंदुओं को उसमें शामिल किया है. उन्होंने मौसम की स्थिति, जिसके तहत किसान विरोध कर रहे हैं, कानूनों को निरस्त करने की मांग की लोकप्रिय प्रकृति, देश में भूख मिटाने में किसानों का योगदान और देश की सीमाओं को सुरक्षित रखने में उनके योगदान जैसे मुद्दों की चर्चा चिट्ठी में की है.

प्रधानमंत्री मोदी की मां ने कोरोना राहत के लिए बनाए गए 'PM केयर्स फंड' में दान दिए इतने रुपये

सिंह ने लिखा है, "मैं इस पत्र को भारी मन से लिख रहा हूं, जैसा कि आप जानती होंगी कि देश और दुनिया को खिलाने वाले अन्नदाता तीनों काले कानूनों के कारण कड़ाके की सर्दियों में भी दिल्ली की सड़कों पर सोने को मजबूर हैं. इसमें 90-95 साल के बुजुर्ग के अलावा बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं. कड़ाके की ठंड लोगों को बीमार बना रहा है. यहां तक ​​कि लोग शहीद हो रहे हैं, जो हम सभी के लिए चिंता का विषय है."

उन्होंने आगे लिखा है, "दिल्ली की सीमाओं पर यह शांतिपूर्ण आंदोलन तीन काले कानूनों के कारण हुआ है जो अडानी, अंबानी और अन्य कॉर्पोरेट घरानों के इशारे पर पारित किए गए हैं."

गणतंत्र दिवस ट्रैक्टर परेड के लिए अन्नदाताओं ने पुलिस से मांगी लिखित अनुमति, किसान नेताओं के बीच 3 बॉर्डरों पर सहमति

सिंह उन किसानों में शामिल हैं जो सितंबर 2020 में संसद द्वारा तीन नए कृषि कानून पारित करने के बाद दिल्ली और उसके आसपास की सीमा पर करीब दो महीने से हजारों किसानों के साथ विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान किसान संगठनों के सरकार के साथ कई दौर की बातचीत हो चुकी है लेकिन किसी को भी सफलता नहीं मिल सकी है. किसान आंदोलन की वजह से 75 से ज्यादा प्रदर्शनाकरियों की जान जा चुकी है, इनमें कई ऐसे हैं जिन्होंने सुसाइड किया है.

सिंह को कुछ दिनों पहले शिमला में बिना अनुमति के प्रदर्शन करने पर गिरफ्तार किया गया था. बाद में उन्हें जमानत पर छोड़ा गया था. उन्होंने पत्र में लिखा है, "मैंने यह पत्र बहुत आशा और उम्मीद के साथ लिखा है. आपका बेटा नरेंद्र मोदी देश का प्रधान मंत्री है. वह अपने द्वारा पारित कृषि कानूनों को निरस्त कर सकता है. मुझे लगा कि कोई अपनी मां को छोड़कर किसी को भी मना कर सकता है." उन्होंने लिखा है, "पूरा देश आपको धन्यवाद देगा. केवल एक माँ ही अपने बेटे को आदेश दे सकती है."

वीडियो- रैली के लिए टिकरी बॉर्डर पर जुटेंगे 2.5 लाख ट्रैक्टर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com