विज्ञापन
This Article is From Aug 19, 2015

वर्ल्ड ह्यूमेनिटेरीयन डे पर डॉक्टर पर हमला

वर्ल्ड ह्यूमेनिटेरीयन डे पर डॉक्टर पर हमला
प्रतीकात्मक तस्वीर
यवतमाल: हर साल 19 अगस्त को वर्ल्ड ह्यूमेनिटेरियन डे मनाया जाता है और इस साल WHO की थीम थी 'स्वास्थ्य कर्मचारियों की सुरक्षा।' यवतमाल के गर्वनमेंट मेडिकल कॉलेज में मंगलवार रात मेडिकल इंटर्न पर बाइक पर सवार तीन लोगों ने हमला किया। MARD (महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ़ रेज़िडेन्ट डॉक्टर्स) लंबे वक़्त से अस्पताल परिसर में डॉक्टरों की सुरक्षा की मांग कर रहा है।

पिछले महीने MARD ने राज्य भर में हड़ताल की थी जिसकी एक वजह डॉक्टरों की सुरक्षा की अनदेखी भी थी। घायल डॉक्टर रात में अस्पताल में causualty विभाग के बाहर खड़ा था। तभी बाइक पर सवार तीन लोग आये, पीड़ित का मोबाइल फ़ोन छीनने की कोशिश की और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित फिलहाल ऑपरेशन थिएटर में है और पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वर्ल्ड ह्यूमेनिटेरियन डे, महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ़ रेज़िडेन्ट डॉक्टर्स, मर्द, यवतमाल, हिदी समाचार, World Humanitarian Day, Maharashtra Association Of Resident Doctors, Mard, Yavatmal, Hindi News
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com