प्रतीकात्मक तस्वीर
मुंबई:
महाराष्ट्र में 984 ग्रैजुएट और पांच एमफिल डिग्री धारियों ने हमाल (बोझा ढोने) के पांच पदों के लिए आवेदन दिया है। हालांकि इस पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मात्र चौथी पास है।
महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग के सचिव राजेंद्र मंगरुलकर ने कहा, 'हमाल के पांच पदों के लिए 2424 उम्मीदवारों के आवेदश मिले हैं। इनमें पांच एमफिल डिग्रीधारी, नौ पीजी डिप्लोमा धारी, 109 डिप्लोमा धारी और 253 पीजी डिग्री धारी हैं।' उन्होंने बताया कि इस चतुर्थ वर्गीय पद के लिए परीक्षा अगस्त में होने की संभावना है।
आवेदकों के बीच 984 स्नातक, 605 बारहवीं पास, 282 दसवीं पास और 177 कक्षा दस से कम पढ़े लिखे हैं। आयोग ने दिसंबर, 2015 में इन पदों के लिए इश्तहार दिया था। उसकी उम्रसीमा 18-33 साल है। लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों की भाषाई योग्यता एवं मूल गणित कौशल को परखा जाएगा।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग के सचिव राजेंद्र मंगरुलकर ने कहा, 'हमाल के पांच पदों के लिए 2424 उम्मीदवारों के आवेदश मिले हैं। इनमें पांच एमफिल डिग्रीधारी, नौ पीजी डिप्लोमा धारी, 109 डिप्लोमा धारी और 253 पीजी डिग्री धारी हैं।' उन्होंने बताया कि इस चतुर्थ वर्गीय पद के लिए परीक्षा अगस्त में होने की संभावना है।
आवेदकों के बीच 984 स्नातक, 605 बारहवीं पास, 282 दसवीं पास और 177 कक्षा दस से कम पढ़े लिखे हैं। आयोग ने दिसंबर, 2015 में इन पदों के लिए इश्तहार दिया था। उसकी उम्रसीमा 18-33 साल है। लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों की भाषाई योग्यता एवं मूल गणित कौशल को परखा जाएगा।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
महाराष्ट्र, सरकारी नौकरी, हमाल, हमाली, महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग, Maharashtra, Government Jobs, Porter