
स्कारलेट कीलिंग (फाइल फोटो)
पणजी:
गोवा में 15 साल की ब्रिटिश लड़की स्कारलेट कीलिंग की मौत के मामले में दोनों आरोपी बरी हो गए हैं. आठ साल पुराने इस मामले में गोवा की जुवेनाइल कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है. मामले में दो स्थानीय लोगों सैमसन डिसूजा तथा प्लैसिडो कार्वाल्हो पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने लडक़ी को नशीला पदार्थ दिया और अंजुना तट पर मरने के लिए छोड़ दिया.
जानें क्या है पूरा मामला
स्कारलेट परिवार के साथ गोवा में थी
हत्या के वक्त मां और बाकी लोग दूसरी जगह पर थे
पहले पुलिस ने कहा था कि डूबने से हुई मौत
स्कारलेट की मां के बार-बार कहने पर दोबारा पोस्टमार्टम हुआ
दूसरे पोस्टमार्टम में बलात्कार के बाद हत्या का खुलासा हुआ
रेप से पहले स्कारलेट को नशीला पदार्थ पिलाया था
रेप के बाद स्कारलेट को डुबाकर मारा गया
स्कारलेट की लाश अंजुना बीच पर फेंकी थी
जानें क्या है पूरा मामला
स्कारलेट परिवार के साथ गोवा में थी
हत्या के वक्त मां और बाकी लोग दूसरी जगह पर थे
पहले पुलिस ने कहा था कि डूबने से हुई मौत
स्कारलेट की मां के बार-बार कहने पर दोबारा पोस्टमार्टम हुआ
दूसरे पोस्टमार्टम में बलात्कार के बाद हत्या का खुलासा हुआ
रेप से पहले स्कारलेट को नशीला पदार्थ पिलाया था
रेप के बाद स्कारलेट को डुबाकर मारा गया
स्कारलेट की लाश अंजुना बीच पर फेंकी थी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं