विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2015

आठ घंटे में 8 शक्तिशाली भूकंप के झकटों से थर्राया अंडमान-निकोबार

आठ घंटे में 8 शक्तिशाली भूकंप के झकटों से थर्राया अंडमान-निकोबार
नई दिल्ली: अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में रविवार को आठ घंटे के दौरान भूकंप के आठ झटके महसूस किए गए, जिनमें से दो काफी जबरदस्त थे। रिक्टर पैमाने पर सभी की तीव्रता पांच या उससे अधिक मापी गई, हालांकि अभी सुनामी को लेकर कोई चेतावनी नहीं दी गई है।

इंडोनेशिया के उत्तरी सुमात्रा में भूकंप का एक अन्य झटका आया, जो द्वीप से ज्यादा दूर नहीं है। यह भूकंप दोपहर 3.04 बजे आया जो दस किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था। इसकी तीव्रता 5.7 थी।

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के भूकंप विज्ञान विभाग के अनुसार पहला भूकंप शाम 4.12 बजे आया, जिसकी तीव्रता 5.2 थी और बाद में दूसरा भूकंप 11 मिनट बाद आया, जिसकी तीव्रता पांच मापी गई।

इसके बाद तीसरा भूकंप 5.0 तीव्रता का 5.24 बजे पर, चौथा 5.2 तीव्रता का 6.54 बजे पर, पांचवा 5.2 तीव्रता का 8.04 बजे पर, 8.17 बजे पर छठा भूकंप 4.9 तीव्रता का आया।

इसके लगभग दो घंटे बाद सातवां भूकंप का झटका छह तीव्रता का रात 10.17 बजे महसूस किया गया और आठवां भूकंप का झटका 5.6 तीव्रता का रात 10.29 बजे पर आया। सभी भूकंप लगभग 35 से 60 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अंडमान-निकोबार द्वीप, भूकंप, रिक्टर, सुनामी, Andaman & Nicobar Islands, Quakes, Jolt, Tsunami
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com