ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने बुधवार को राज्य के कर्मचारियों के लिए सातवां वेतनमान लागू करने की घोषणा की.
भुवनेश्वर:
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को आठ लाख कर्मचारियों और पेंशनधारियों के लिए सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने की घोषणा की. नवीन पटनायक ने संवाददाताओं से कहा "मेरी सरकार ने 7 वें वेतन आयोग के परीक्षण के लिए गठित समिति की सिफारिशों को लागू करने और राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए इसे लागू करने का फैसला किया है."
ओडिशा में इससे राज्य सरकार के करीब 4.5 लाख कर्मचारी और 3.5 लाख सेवानिवृत्त कर्मचारी लाभान्वित होंगे. पटनायक ने कहा कि इससे लगभग 4,500 करोड़ रुपये का अतिरिक्त सालाना व्यय होगा. पटनायक ने कहा कि "राज्य सरकार के कर्मचारियों को सितंबर के वेतन से यह वेतन वृद्धि मिलेगी."
VIDEO : केंद्र के कर्मचरियों के लिए भत्ते मंजूर
कर्मचारी संघों ने हालांकि 7 वें वेतन आयोग को लागू करने के समय को लेकर नाराजगी व्यक्त की है. केंद्र सरकार द्वारा एक जनवरी, 2016 से वेतन आयोग की सिफारिशें लागू की गई हैं. ओडिशा के कर्मचारी भी इसी तिथि से वेतनमान लागू करने की मांग कर रहे हैं.
(इनपुट एजेंसियों से)
ओडिशा में इससे राज्य सरकार के करीब 4.5 लाख कर्मचारी और 3.5 लाख सेवानिवृत्त कर्मचारी लाभान्वित होंगे. पटनायक ने कहा कि इससे लगभग 4,500 करोड़ रुपये का अतिरिक्त सालाना व्यय होगा. पटनायक ने कहा कि "राज्य सरकार के कर्मचारियों को सितंबर के वेतन से यह वेतन वृद्धि मिलेगी."
VIDEO : केंद्र के कर्मचरियों के लिए भत्ते मंजूर
कर्मचारी संघों ने हालांकि 7 वें वेतन आयोग को लागू करने के समय को लेकर नाराजगी व्यक्त की है. केंद्र सरकार द्वारा एक जनवरी, 2016 से वेतन आयोग की सिफारिशें लागू की गई हैं. ओडिशा के कर्मचारी भी इसी तिथि से वेतनमान लागू करने की मांग कर रहे हैं.
(इनपुट एजेंसियों से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं