विज्ञापन
This Article is From Nov 16, 2021

महाराष्ट्र में 75 लाख ने समय पर नहीं ली है कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज, ख़ाली पड़े हैं प्राइवेट वैक्सिनेशन सेंटर

मुंबई ने अपनी 100% योग्य आबादी यानी 18 साल से ज्यादा उम्र में लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दे दी है. 65% को डबल डोज लग चुका है.

महाराष्ट्र में 75 लाख ने समय पर नहीं ली है कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज, ख़ाली पड़े हैं प्राइवेट वैक्सिनेशन सेंटर
महाराष्ट्र में 75 लाख ने समय पर नहीं ली है कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज (फाइल फोटो)
मुंबई:

मुंबई में 100% योग्य आबादी को टीके की पहली डोज मिल चुकी है. शहर में कोविड टीकाकरण (COVID-19 Vaccination) की शुरुआत 10 सेंटरों से हुई थी, लेकिन अब करीब 460 निजी और सार्वजनिक वैक्सिनेशन सेंटर हैं. केंद्रों पर अब लोगों की भीड़ नहीं दिखती, ज्यादातर निजी सेंटर खाली पड़े हैं. उधर वैक्सीन की एक्सपायरी नजदीक होने के कारण निजी अस्पताल डिस्काउंट में दूसरे सेंटरों को वैक्सीन दे रहे हैं. मुंबई के ज्यादातर वैक्सिनेशन सेंटर खाली पड़े हैं. आलम यह है कि निजी अस्पतालों में करोड़ों की वैक्सीन पड़ी है. इस स्टॉक को निकालने के लिए अस्पताल बल्क खरीद पर 10 से 30% डिस्काउंट भी ऑफर कर रहे हैं. कई अस्पतालों ने तो इन्हें वापस करने के लिए वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों से संपर्क भी साधा है, पर अस्पताल कह रहे हैं कि सरकार और कंपनियों की इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है.

Coronavirus India Live Updates: देश में कोरोना के नए केस 287 दिनों में सबसे कम, एक दिन में 197 मौतें

लायंस क्लब हॉस्पिटल के सुहास चौधरी ने कहा, ‘मई जून की तुलना में भीड़ तो बिल्कुल खत्म हो गई है. अब बहुत कम लोग आ रहे हैं. 1700 कोविशील्ड और 300 कोवैक्सीन की डोज पेंडिंग हैं. ऐसे में हम दूसरे सेंटर को डिस्काउंट में वैक्सीन दे रहे हैं. सबसे बड़ा कारण है की सरकारी में मुफ्त और निजी में पैसे लेकर वैक्सीन दी जा रही है. सरकारी सेंटर में भीड़ की वजह से लोग निजी में आ रहे थे पर अब सरकारी सेंटरों में भी भीड़ घट गई है.'

बताया जा रहा है कि मुंबई के निजी अस्पतालों में वैक्सीन के 85% से अधिक डोज नहीं बिके हैं, तो महाराष्ट्र में करीब 90 लाख डोज पेंडिंग हैं. अक्टूबर महीने से वैक्सीनेशन की रफ्तार में भारी कमी आई है.

संगठित मेडिसिन एकेडमिक गिल्ड-OMAG के महासचिव डॉ ईश्वर गिलाडा ने बताया, ‘इसका हल ये है की वैक्सीन मैत्री देश के अंदर भी शुरू हो जाना चाहिए. ऐसे पब्लिक सेंटर जहां वैक्सीन एक्सपायर होने वाली है वो उन सरकारी सेंटरों से एक्स्चेंज कर ले जहां की एक्सपायरी डेट आगे की है. क्योंकि सरकारी सेंटरो में अभी भी वैक्सिनेशन की रफ्तार ठीक ठाक है.'

Coronavirus India Updates: तमिलनाडु में कोविड-19 के 802 नए मामले, ब्रिटेन और संयुक्त अरब अमीरात से लौटे यात्री संक्रमित पाए गए

महाराष्ट्र टास्क फ़ोर्स का कहना है कि राज्य में करीब 75 लाख लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज समय पर नहीं ली है. ये चिंता का विषय है. स्टेट टास्क फोर्स के डॉ राहुल पंडित ने कहा, ‘महाराष्ट्र में करीब 74-75 लाख लोगों ने समय पर टीके की दूसरी डोज नहीं ली है. इनको पता होना चाहिए कि इन्हें कोविड से पूरी तरह सुरक्षा नहीं मिली है. वैक्सिनेशन को लेकर घर-घर पहुंचने की सरकार जो मुहिम चला रही है उसके तहत ऐसे लोगों को दूसरी डोज दी जाएगी.'

मुंबई ने अपनी 100% योग्य आबादी यानी 18 साल से ज्यादा उम्र में लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दे दी है. 65% को डबल डोज लग चुका है. एक्स्पर्ट्स का कहना है कि अगर दो डोज के बीच 84 दिन के अंतराल को कम किया जाता है तो तुरंत 22 लाख से अधिक लोग दूसरी डोज लगाने के पात्र हो जाएंगे.

डब्ल्यूएचओ ने कोवैक्सीन को आपातकालीन उपयोग सूची में दी जगह

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com