विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2017

देश की 62 फीसदी आबादी कामकाजी आयुवर्ग से, यह चुनौती भी और अवसर भी : उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू

नायडू ने कहा कि तेजी से बदलती दुनिया में नवोन्मेष आवश्यक है. उन्होंने कहा कि स्किल इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया और मेक इन इंडिया जैसी सरकार की पहलें देश में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए माहौल तैयार करने में मददगार साबित हुई हैं.

देश की 62 फीसदी आबादी कामकाजी आयुवर्ग से, यह चुनौती भी और अवसर भी : उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू
उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू (फाइल फोटो)
हैदराबाद: उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू ने बुधवार को कहा कि भारत दुनिया के सबसे युवा देशों में से एक है जहां की करीब 62 फीसदी आबादी कामकाजी आयुवर्ग से है. उन्होंने कहा कि युवा आबादी एक चुनौती होने के साथ-साथ अवसर भी है. उप राष्ट्रपति यहां 2017 एंटरप्रेन्योर्स ऑर्गेनाइजेशन ग्लोबल यूनिवर्सिटी कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, ‘15 से 59 वर्ष आयुवर्ग की 62 फीसदी आबादी के साथ भारत दुनिया के सबसे युवा देशों में से एक है.

यहां की लगभग 54 फीसदी आबादी 25 वर्ष से कम आयुवर्ग की है. यह एक बडी चुनौती है और एक बहुत बड़ा अवसर भी. ’ इस सम्मेलन की थीम ‘जुगाड़’ थी.

यह भी पढ़ें : भारी भरकम एनपीए के लिए गरीब नहीं, बड़े लोग जिम्मेदार : वेंकैया नायडू

नायडू ने कहा कि तेजी से बदलती दुनिया में नवोन्मेष आवश्यक है. उन्होंने कहा कि स्किल इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया और मेक इन इंडिया जैसी सरकार की पहलें देश में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए माहौल तैयार करने में मददगार साबित हुई हैं.




(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com