यह ख़बर 05 अप्रैल, 2013 को प्रकाशित हुई थी

संजय दत्त के क्षमादान पर 60 आवेदन गृह विभाग को भेजे गए

खास बातें

  • महाराष्ट्र के राज्यपाल के शंकरनारायणन ने बॉलीवुड अभिनेता को क्षमादान दिए जाने की मांग और उसका विरोध करने वाले 60 आवेदन गृह विभाग को भेजे हैं। ये आवेदन विभिन्न व्यक्तियों एवं संगठनों ने दिए हैं।
मुम्बई:

महाराष्ट्र के राज्यपाल के शंकरनारायणन ने बॉलीवुड अभिनेता को क्षमादान दिए जाने की मांग और उसका विरोध करने वाले 60 आवेदन गृह विभाग को भेजे हैं। ये आवेदन विभिन्न व्यक्तियों एवं संगठनों ने दिए हैं।

राजभवन के प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि राज्यपाल के सचिव विकास चंद्र रस्तोगी ने चार अप्रैल, 2013 को महाराष्ट्र के गृहविभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को एक पत्र लिखा और उसके साथ राज्यपाल को पिछले कुछ दिनों में मिले आवेदन की प्रतियां संलग्न कर दीं।

क्षमादान की मांग करने वाली ऐसी याचिकाएं राज्यपाल द्वारा गृहविभाग को उसकी राय के लिए भेजा जाना सामान्य प्रक्रिया है।

राज्यपाल को देश के विभिन्न हिस्सों से नागरिकों एवं संगठनों के आवेदन मिले हैं। इनमें भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष न्यायमूर्ति :सेवानिवृत: मार्कंडेय काटजू भी हैं। इससे पहले राज्यपाल ने 28 मार्च, 2013 को समाजवादी पार्टी के निष्कासित नेता अमर सिंह और लोकसभा सदस्य जयप्रदा के आवेदन भेजे थे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

60 आवेदनों में से 25 में क्षमदान की मांग का विरोध किया गया है।