विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2015

मिड-डे मील खाकर बिहार में 60 बच्चे बीमार, ग्रामीण भड़के, टीचर फरार

मिड-डे मील खाकर बिहार में 60 बच्चे बीमार, ग्रामीण भड़के, टीचर फरार
आरा: बिहार के भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के एक सरकारी विद्यालय में मंगलवार को मिड डे मील खाने से 60 बच्चे बीमार हो गए। सभी बच्चों की हालत हालांकि खतरे से बाहर बताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार, कौरी मठिया गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में मिड डे मील खाने से विद्यालय के करीब 60 बच्चों ने पेट दर्द और उल्टी की शिकायत की। इसकी सूचना जैसे ही ग्रामीणों को मिली, ग्रामीण विद्यालय पहुंच गए और छात्रों को अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान ग्रामीण आक्रोशित हो गए।

ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए विद्यालय के सभी शिक्षक फरार हो गए। जगदीशपुर के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) राजेश कुमार ने बताया कि सभी बीमार बच्चों को स्थानीय रेफरल अस्पताल और आरा के सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां सभी की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

उन्होंने बताया कि खाने में दिए गए सामग्रियों को सुरक्षित कर जांच के लिए भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला 'फूड प्वायजनिंग' का लग रहा है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। इधर, भोजपुर के जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए की मामले की जांच के लिए जगदीशपुर अनुमंडल अधिकारी बालमुकुंद यादव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया है।

छात्रों का आरोप है कि जो चावल बच्चों को परोसे गए थे, उसमें कीड़े थे। उल्लेखनीय है कि गत शुक्रवार को खगड़िया जिले के अगुआनी डुमरिया गांव स्थित मध्य विद्यालय में मिड डे मील खाने से 15 बच्चे बीमार हो गए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार, भोजपुर, सरकारी विद्यालय, मिड डे मील, Bihar, School Children, Mid-Day Meal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com