विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2020

दिल्ली में तैनात सीआरपीएफ के 55 वर्षीय सब इंस्पेक्टर की कोरोना से मौत

दिल्ली में तैनात सीआरपीएफ के 55 साल के एक सब इंस्पेक्टर की कोरोना से सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई है. असम का रहने वाला ये सब इंस्पेक्टर डायबिटिक और हाइपरटेंशन का मरीज था.

दिल्ली में तैनात सीआरपीएफ के 55 वर्षीय सब इंस्पेक्टर की कोरोना से मौत
दिल्ली में तैनात सीआरपीएफ के 55 वर्षीय सब इंस्पेक्टर की कोरोना से मौत हो गई है.
नई दिल्ली:

दिल्ली में तैनात सीआरपीएफ के 55 साल के एक सब इंस्पेक्टर की कोरोना से सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई है. असम का रहने वाला ये सब इंस्पेक्टर डायबिटिक और हाइपरटेंशन का मरीज था. इस इंस्पेक्टर सहित 15 जवान  25 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद अस्पताल में भर्ती थे. इससे पहले इसी बटालियन के नौ जवानों को कोरोना पॉजिटव पाया गया था.  इसके अलावा सीआरपीएफ में एक और कोरोना पीड़ित अहमदाबाद में है. कुल मिलाकर अब तक सीआरपीएफ के 24 जवान कोरोना महामारी के चपेट में आ चुके हैं.  

सीआरपीएफ के दिल्ली बटालियन में कोरोना ने करीब 10-12 दिन पहले तब दस्तक दी जब उसका एक नर्सिंग स्टाफ कोरोना से संक्रमित हो गया. इसके संपर्क में आये पहले नौ लोग कोरोना की चपेट में संक्रमित हुए और बाद में और 15 लोग संक्रमित हुए. इनमें से ही एक की मौत हो गई है.  बाकी 23 पॉजिटिव पाये गए लोगों को दिल्ली के मंडावली के कोरोना के लिये बने अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. सीआरपीएफ में यह पहला मामला है कि उसके जवान की मौत कोरोना की वजह से हुई है. 

बता दें कि भारत में कोरोनावायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. देश में जारी लॉकडाउन के बावजूद संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बीच देश में कोरोनावायरस का मामला 30 हजार के करीब पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 29 हजार 974 हो गई है. 
पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1594 नए मामले सामने आए हैं और 51 लोगों की मौत हुई है. वहीं, देश में कोरोना से अब तक 937 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 7027 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं.

कोरोनावायरस के और 6 नए लक्षण- अमेरिकी एजेंसी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: