विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2012

जेड प्लस श्रेणी वाले 15 लोगों की सुरक्षा में लगे हैं 500 से अधिक कमांडो

नई दिल्ली: सरकार ने बताया कि देश में 15 विशिष्ट जनों की सुरक्षा के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के 500 से अधिक कमांडो को तैनात किया गया है।

गृह राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा, ‘जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा वाले लोगों को एनएसजी गतिशील (मोबाइल) सुरक्षा घेरा प्रदान कर रहा है। फिलहाल 15 लोगों को सुरक्षा घेरा प्रदान किया जा रहा है।

वीआईपी लोगों की सुरक्षा के लिए कुल तैनात जवानों की संख्या 512 है।’ उन्होंने कहा कि कमांडो मानेसर और मुंबई हब में अपने प्राथमिक या द्वितीय दर्जे के हथियारों से 90 राउंड गोलीबारी का साप्ताहिक अभ्यास कर रहे हैं।

एक अन्य प्रश्न के उत्तर में मंत्री ने कहा कि सरकार ने वीआईपी सुरक्षा में लगे एनएसजी के कमांडों को वापस लेने का कोई फैसला नहीं किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जेड प्लस श्रेणी, Z+, सुरक्षा, Commando, कमांडो