विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2014

चेन्नई में 11 मंजिला निर्माणाधीन इमारत ढही, 35 लोगों के दबे होने की आशंका

चेन्नई में 11 मंजिला निर्माणाधीन इमारत ढही, 35 लोगों के दबे होने की आशंका
चेन्नई:

उपनगरीय पोरूर इलाके में एक निर्माणाधीन 11 मंजिला इमारत के ढहने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य के मलबे के नीचे दबे होने की आशंका है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) समेत कई एजेंसियां बचाव कार्य में लगी हुई हैं।

नगर पुलिस आयुक्त एस जॉर्ज ने कहा कि यहां से तकरीबन 20 किलोमीटर दूर मौलीवक्कम में एक इमारत ढह गई। शहर के इस इलाके और कई अन्य इलाकों को आज शाम बारिश की बूंदों ने सराबोर किया। घटनास्थल पर बचाव अधिकारियों ने कहा कि घटना में घायल हुए पांच लोगों को बचा लिया गया है और उन्हें एक नजदीकी निजी अस्पताल में रेफर किया गया है।

दमकल एवं बचाव सेवा के संयुक्त निदेशक एस विजयशेखर ने इससे पहले कहा कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इमारत के गिरने के दौरान तकरीबन 50 श्रमिक वहां मौजूद थे।

घटना पर शोक प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री जे जयललिता ने कहा कि उनके निर्देश पर एनडीआरएफ दलों को पड़ोसी अरक्कोणम से रवाना किया गया है। वहीं, अनेक एजेंसियां राहत अभियान में लगी हुई हैं। एक वक्तव्य में जयललिता ने कहा कि उन्होंने घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू करने का आदेश दिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चेन्नई, इमारत, इमारत ढही, Chennai