यह ख़बर 28 जून, 2014 को प्रकाशित हुई थी

चेन्नई में 11 मंजिला निर्माणाधीन इमारत ढही, 35 लोगों के दबे होने की आशंका

चेन्नई:

उपनगरीय पोरूर इलाके में एक निर्माणाधीन 11 मंजिला इमारत के ढहने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य के मलबे के नीचे दबे होने की आशंका है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) समेत कई एजेंसियां बचाव कार्य में लगी हुई हैं।

नगर पुलिस आयुक्त एस जॉर्ज ने कहा कि यहां से तकरीबन 20 किलोमीटर दूर मौलीवक्कम में एक इमारत ढह गई। शहर के इस इलाके और कई अन्य इलाकों को आज शाम बारिश की बूंदों ने सराबोर किया। घटनास्थल पर बचाव अधिकारियों ने कहा कि घटना में घायल हुए पांच लोगों को बचा लिया गया है और उन्हें एक नजदीकी निजी अस्पताल में रेफर किया गया है।

दमकल एवं बचाव सेवा के संयुक्त निदेशक एस विजयशेखर ने इससे पहले कहा कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इमारत के गिरने के दौरान तकरीबन 50 श्रमिक वहां मौजूद थे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

घटना पर शोक प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री जे जयललिता ने कहा कि उनके निर्देश पर एनडीआरएफ दलों को पड़ोसी अरक्कोणम से रवाना किया गया है। वहीं, अनेक एजेंसियां राहत अभियान में लगी हुई हैं। एक वक्तव्य में जयललिता ने कहा कि उन्होंने घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू करने का आदेश दिया है।

अन्य खबरें