विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2015

अहमदाबाद में 50 देसी बम बरामद, पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया

अहमदाबाद: अहमदाबाद के नारोल इलाके में करीब 50 देसी बम बरामद हुए हैं। इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

शुरुआती जांच के मुताबिक ये देसी बम काफी कम तीव्रता के हैं और पुलिस किसी बड़ी साजिश की आशंका से इनकार कर रही है। ये देसी बम पटाखे जैसे तैयार किए गए हैं, जिनमें आग लगाने पर धमाका हो सकता है, लेकिन इससे कोई बड़ी क्षति नहीं हो सकती है।

हालांकि कुछ दिनों बाद यहां शुरू होने वाली रथ यात्रा के मद्देनजर पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है। क्राइम ब्रांच का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद यह कहा जा सकता है कि यह कोई गंभीर मामला है या नहीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अहमदाबाद, देसी बम, बम बरामद, अहमदाबाद पुलिस, Ahmedabad, Crude Bomb, Bomb Seized In Ahmedabad
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com