पटना:
बिहार में आज रात करीब नौ बजे पटना सहित प्रदेश के अन्य भागों में 5.2 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए।
मौसम विभाग के निदेशक एके सेन ने बताया कि भूकंप का केंद्र बिंदु पडोसी देश नेपाल में था, जिससे सटे बिहार के इलाकों में भी इसे महसूस किया गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पटना, दरभंगा, समस्तीपुर, किशनगंज, अररिया, मुंगेर, सुपौल और मधुबनी करीब दस सेकेंड तक भूकम्प के झटके महसूस किए गए।
मौसम विभाग के निदेशक ने बताया कि आज आए भूकंप से बिहार में कहीं भी किसी नुकसान की खबर नहीं है। बिहार में आज भूकंप आने से पटना सहित प्रदेश के अन्य भागों में लोग दहशत में आकर अपने घरों से बाहर निकल आए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं