बेंगलुरु के एटीएम में दो दिन पहले महिला पर जानलेवा हमला करने वाला आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। सीसीटीवी पर हमलावर की साफ तस्वीर होने के बावजूद उसे पकड़ने में पुलिस को सफलता नहीं मिल पाई है।
पुलिस ने इस हमलावर को पकड़ने के लिए आठ टीमों का गठन किया है, जो कर्नाटक से सटे आंध्र और केरल के जिलों में छापेमारी कर रही है।
हमले के बाद राज्य सरकार ने बिना गार्ड वाले सभी एटीएम सेंटर को बंद करने के आदेश दे दिए हैं। वैसे, जिस कॉरपोरेशन बैंक के एटीएम में यह घटना हुई, उसकी तरफ से कहा गया है कि सभी एटीएम की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।
उधर, अस्पताल में घायल महिला की हालत स्थिर बनी हुई है। महिला की बुधवार को कई बार सर्जरी की गई। बताया जा रहा है कि घटना के बाद से वह आंशिक रूप से लकवाग्रस्त हो गई है।
डॉक्टरों का कहना है कि ज्यादा खून बहने की वजह से पीड़ित महिला की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं कॉरपोरेशन बैंक की तरफ से कहा गया है कि वह महिला के इलाज का खर्च उठाएगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं