आंध्र प्रदेश पुलिस ने मधुकर रेड्डी को गिरफ्तार किया
बेंगलुरु:
बेंगलुरु के टाउन हॉल के पास दिनदहाड़े कॉरपोरेशन बैंक के एटीएम में घुसकर तलवार जैसे हथियार से एक महिला बैंककर्मी 43 साल की ज्योति उदय को घायल कर उसका मोबाइल और एटीएम कार्ड लेकर फरार हुआ मधुकर रेड्डी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया. ज्योति उदय के सर पर वार कर मधुकर रेड्डी उनको तड़पता छोड़ एटीएम का शटर गिराकर भाग खड़ा हुआ था. तक़रीबन 2 घंटे बाद जब खून एटीएम से बाहर सड़क तक पहुंचा तब लोगों का ध्यान गया. एटीएम खोल कर खून से लथपथ ज्योति को निकाला गया. आंध्र प्रदेश के चित्तूर ज़िले की मदनपल्ली पुलिस ने मधुकर को गिरफ्तार किया.
मधुकर रेड्डी ने बेंगलुरु में इस घटना को 19 नंवबर 2013 को अंजाम दिया था और तभी से वो फरार था. मधुकर रेड्डी को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई टीमें बनाई थीं. उसकी गिरफ्तारी के बाद गृहमंत्री जी परमेश्वर ने बेंगलुरु पुलिस को मुबारकबाद दी. बाद में वो अपने बयान से पलट गए और कहा कि उस गिरफ्तारी में बेंगलुरु पुलिस का कोई रोल नहीं है. मधुकर रेड्डी की गिरफ्तारी पर बेंगलुरु पुलिस ने एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी.
कैसे हुई गिरफ्तारी
अबतक मिली जानकारी के मुताबिक मदनपल्ली पुलिस लिमिट के एक ट्रैफिक कॉन्स्टेबल को सूचना मिली कि एक व्यक्ति उस इलाके में संदिग्ध हालात में कई दिनों से घूम रहा है. उसने ये सूचना स्थानीय पुलिस स्टेशन में दी जिसकी बुनियाद और पुलिस ने मधुकर रेड्डी को पूछताछ के लिए बुलाया. लेकिन उसकी गतिविधियों से पुलिस का उसपर संदेह बढ़ा. तब पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो बेंगलुरु एटीएम हमले की बात उसने कबूली. इसके बाद पता चला कि वो एक और मामलों में सजायाफ्ता है और पेशी के दौरान फरार हो गया था. इस मामले की जांच फिलहाल चल रही है.
बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर प्रवीण सूद ने जानकारी दी कि मधुकर रेड्डी नाम के शख्स की गिरफ्तारी की खबर हमें मिली है जिसकी जांच के लिए हम अपनी टीम भेज रहे हैं.
मधुकर रेड्डी ने बेंगलुरु में इस घटना को 19 नंवबर 2013 को अंजाम दिया था और तभी से वो फरार था. मधुकर रेड्डी को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई टीमें बनाई थीं. उसकी गिरफ्तारी के बाद गृहमंत्री जी परमेश्वर ने बेंगलुरु पुलिस को मुबारकबाद दी. बाद में वो अपने बयान से पलट गए और कहा कि उस गिरफ्तारी में बेंगलुरु पुलिस का कोई रोल नहीं है. मधुकर रेड्डी की गिरफ्तारी पर बेंगलुरु पुलिस ने एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी.
कैसे हुई गिरफ्तारी
अबतक मिली जानकारी के मुताबिक मदनपल्ली पुलिस लिमिट के एक ट्रैफिक कॉन्स्टेबल को सूचना मिली कि एक व्यक्ति उस इलाके में संदिग्ध हालात में कई दिनों से घूम रहा है. उसने ये सूचना स्थानीय पुलिस स्टेशन में दी जिसकी बुनियाद और पुलिस ने मधुकर रेड्डी को पूछताछ के लिए बुलाया. लेकिन उसकी गतिविधियों से पुलिस का उसपर संदेह बढ़ा. तब पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो बेंगलुरु एटीएम हमले की बात उसने कबूली. इसके बाद पता चला कि वो एक और मामलों में सजायाफ्ता है और पेशी के दौरान फरार हो गया था. इस मामले की जांच फिलहाल चल रही है.
बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर प्रवीण सूद ने जानकारी दी कि मधुकर रेड्डी नाम के शख्स की गिरफ्तारी की खबर हमें मिली है जिसकी जांच के लिए हम अपनी टीम भेज रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
एटीएम में महिला पर हमला, मधुकर रेड्डी, मदनपल्ली पुलिस, बेंगलुरु पुलिस, ज्योति उदय, Attack On A Woman Inside An ATM Kiosk, Madhukar Reddy, Madanapalli Police, Bengaluru Police, Jyothi Uday