विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2021

सिक्किम में भारी बर्फबारी में फंसे 447 पर्यटकों को भारतीय सेना ने बचाया

सेना के सूत्रों के अनुसार, सभी पर्यटक 155 वाहनों में थे जो 15 किलोमीटर की दूरी में फंसे हुए थे. बर्फीले तूफान के बाद गाड़ियां फिसलनी शुरू हो गई थीं.

सिक्किम में भारी बर्फबारी में फंसे 447 पर्यटकों को भारतीय सेना ने बचाया
सभी पर्यटक 155 वाहनों में थे जो 15 किलोमीटर की दूरी में फंसे हुए थे.

भारतीय सेना (Indian Army) के जवानों ने सिक्किम में नाथू ला-गंगटोक मार्ग पर अचानक हुई भारी बर्फबारी के बाद भारत-चीन सीमा के पास फंसे 447 पर्यटकों को बचा लिया है. सेना के जवानों ने उन्हें रेस्क्यू कर वहां से निकाला. गुरुवार (18 फरवरी) को पर्यटक भारी बर्फबारी और शून्य तापमान के बाद नाथू ला- गंगटोक मार्ग पर फंस गए थे.

सेना के सूत्रों के अनुसार, सभी पर्यटक 155 वाहनों में थे जो 15 किलोमीटर की दूरी में फंसे हुए थे. बर्फीले तूफान के बाद गाड़ियां फिसलनी शुरू हो गई थीं.

चीन ने कबूला, गलवान में भारतीय सेना के साथ झड़प में 5 सैनिकों की मौत हुई

एक प्रेस बयान में कहा गया है, "पर्यटकों को सेना के वाहनों में बचाया गया और 17 माइल मिलिट्री कैंप के बैरक के अंदर उन्हें समायोजित किया गया. सभी पर्यटकों को आवास उपलब्ध कराया गया है जबकि 26 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिन्हें चिकित्सा सहायता की जरूरत थी. सेना ने बताया कि किसी भी पर्यटक को बड़ी चोट नहीं पहुंची है और न ही कोई हताहत हुआ है." 

5nls2ruo
सेना के राहत बचाव दल ने 26 लोगों को सेना के अस्पताल में भर्ती कराया है.

प्रेस रिलीज में कहा गया है, "खराब मौसम और विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भारतीय सेना के बहादुर जवानों ने पर्यटकों को बचाया और आवास, भोजन और चिकित्सा सहायता प्रदान की."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com