विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2021

भारत में कोरोना के 43,071 केस, लगातार 52वें दिन नए मामलों से ज्यादा रहे स्वस्थ मरीज

रिकवरी रेट बढ़कर 97.09 प्रतिशत पर पहुंच गया है. साप्ताहिक संक्रमण दर वर्तमान में  2.44 प्रतिशत पर है जबकि दैनिक संक्रमण दर 2.34 फीसदी है, जो लगातार 27वें दिन 5 प्रतिशत से कम रही.

भारत में कोरोना के 43,071 केस, लगातार 52वें दिन नए मामलों से ज्यादा रहे स्वस्थ मरीज
रिकवरी रेट यानी संक्रमण मुक्त होने की दर 97 प्रतिशत के पार
नई दिल्ली:

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है. रविवार को संक्रमण के 43 हजार नए मामले सामने आए. वहीं, 50 दिन से ज्यादा समय से नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रही. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी ताजा आंकडो़ं के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 43,071 नए कोविड-19 केस दर्ज किए गए हैं. इस दौरान, 955 मरीजों की घातक वायरस की वजह से जान गई है. देश में अब तक 4 लाख से अधिक लोग (4,02,005) कोरोना के चलते जान गंवा चुके हैं. 

नए मामलों के साथ ही एक्टिव केस भी तेजी से कम हो रहे हैं. भारत में एक्टिव केस घटकर 4,85,350 रह गए हैं, जो कि कुल मामलों का 1.59 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान 52,299 मरीज ठीक हुए हैं जबकि अब तक कुल 2,96,58,078 लोग वैश्विक महामारी को हराने में कामयाब हुए हैं. पिछले 24 घंटे में नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या लगातार 52वें दिन अधिक रही. 

रिकवरी रेट बढ़कर 97.09 प्रतिशत पर पहुंच गया है. साप्ताहिक संक्रमण दर वर्तमान में  2.44 प्रतिशत पर है जबकि दैनिक संक्रमण दर 2.34 फीसदी है, जो लगातार 27वें दिन 5 प्रतिशत से कम रही.

देश में टीकाकरण अभियान में भी तेजी देखी जा रही है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में वैक्सीन की 63,87,849 डोज दी गईं जबकि अब तक कुल  35.12 करोड़ खुराक दिए जा चुके हैं. टेस्टिंग को भी बढ़ाया जा रहा है. कुल 41.82 करोड़ कोरोना टेस्ट किए गए हैं. 

वीडियो: महामारी और लॉकडाउन से कारोबार ठप, नौकरी देने वाले अब खुद ढूंढ रहे नौकरी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com