विज्ञापन
This Article is From Oct 18, 2020

यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,880 नए मामले, 40 और मरीजों की मौत

पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 के 3528 मरीज ठीक भी हुए हैं. राज्य में अब तक कुल 4,52,660 मरीज मिले हैं, जिनमें से 4,11,616 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं.

यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,880 नए मामले, 40 और मरीजों की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 40 और लोगों की मौत हो गई तथा 2880 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई. स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 के 40 और मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 6629 हो गई है.

लखनऊ और गोरखपुर में सबसे ज्यादा पांच-पांच मरीजों की मौत हुई है. इसके अलावा सोनभद्र में तीन, प्रयागराज, मेरठ, मथुरा, बस्ती तथा चित्रकूट में दो-दो और कानपुर नगर, गाजियाबाद, वाराणसी, झांसी, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, देवरिया, मुजफ्फरनगर, जौनपुर, कुशीनगर, गाजीपुर, सीतापुर, रायबरेली, सिद्धार्थनगर, बिजनौर, जालौन तथा कानपुर देहात में कोविड-19 संक्रमित एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई.

पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 2880 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है. लखनऊ में सबसे ज्यादा 317 नए मरीजों का पता लगा है. इसके अलावा गाजियाबाद में 189, गोरखपुर में 153, वाराणसी में 137, प्रयागराज में 127, मुरादाबाद में 122 तथा गौतम बुद्ध नगर में 107 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है.

पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 के 3528 मरीज ठीक भी हुए हैं. राज्य में अब तक कुल 4,52,660 मरीज मिले हैं, जिनमें से 4,11,616 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में इस वक्त 34,420 मरीजों का इलाज किया जा रहा है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कुल 1,62,471 नमूनों की जांच की गई. प्रदेश में अब तक 1,28,41,878 नमूने जांचे जा चुके हैं.

आने वाले 2-3 महीनों में कोरोना को लेकर रहना होगा और सर्तक : डॉ रणदीप गुलेरिया

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com