विज्ञापन
This Article is From Oct 24, 2020

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से 40 और मरीजों की मौत, 2,202 नये मामले सामने आए

उत्तर प्रदेश में कोविड- 19 से 40 और रोगियों की मौत के साथ ही शुक्रवार तक राज्य में इस महामारी से मरने वालो का आंकड़ा 6,830 तक पहुंच गया.

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से 40 और मरीजों की मौत, 2,202 नये मामले सामने आए
प्रतीकात्मक तस्वीर
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में कोविड- 19 से 40 और रोगियों की मौत के साथ ही शुक्रवार तक राज्य में इस महामारी से मरने वालो का आंकड़ा 6,830 तक पहुंच गया.वहीं, इस अवधि में संक्रमण के 2,202 नये मामले सामने आने के साथ उत्तर प्रदेश में अबतक सामने आए कुल कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 4,66,060 हो गयी.अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि इस समय प्रदेश में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 28,268 है जबकि प्रदेश में अब तक 4,30,962 रोगी ठीक होकर अस्पताल से छुटटी पा चुके हैं.


उन्होंने बताया कि पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 से 40 और रोगियों की मौत हो गयी है जिन्हें मिलाकर प्रदेश में अब तक संक्रमण से मरने वालो की कुल संख्या 6,380 तक पहुंच गयी है.प्रसाद ने बताया कि अब तक प्रदेश में 4,66,060 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी है. उन्होंने बताया कि अब तक सर्वाधिक 837 मरीजों की लखनऊ में मौत हुई है. वहीं, कानपुर में 720 और वाराणसी में 314 मरीजों की जान गयी है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com