विज्ञापन
This Article is From May 03, 2016

गिरिडीह : माओवादी-विरोधी अभियान में 40 डेटोनेटर, छह आईईडी बरामद

गिरिडीह : माओवादी-विरोधी अभियान में 40 डेटोनेटर, छह आईईडी बरामद
गिरिडीह (झारखंड): झारखंड के गिरिडीह जिले के पारसनाथ जंगलों के तराई वाले इलाकों में माओवादी-विरोधी अभियान के दौरान 40 डेटोनेटर और छह आईईडी बरामद हुए।

पुलिस अधीक्षक अखिलेश बी. वेरिअर ने सोमवार को बताया कि रविवार को अभियान के दौरान सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। उसके बाद यह विस्फोटक बरामद हुए।

उन्होंने बताया कि माओवादियों ने सोमवार सुबह पारसनाथ जंगलों में विस्फोट भी किया, हालांकि उसमें कोई हताहत नहीं हुआ। अतिरिक्त पुलिस निदेशक (अभियान) एस.एन. प्रधान ने कहा कि अभियान जारी रहेगा।

पुलिस महानिरीक्षक (सीआरपीएफ) संजय आनंद लत्कार और हजारीबाग के पुलिस उपमहानिरीक्षक उपेन्द्र कुमार सहित अन्य शीर्ष अधिकारी अभियान की निगरानी कर रहे हैं।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
झारखंड, गिरिडीह, पारसनाथ, जंगल, माओवादी, डेटोनेटर, आईईडी, Detonators, IEDs, Giridih, Jharkhand, Maoist, Naxlite