विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2015

दिल्‍ली में एक बार फिर डराने लगा है डेंगू, अब तक 40 मामले आए सामने

दिल्‍ली में एक बार फिर डराने लगा है डेंगू, अब तक 40 मामले आए सामने
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
नई दिल्‍ली: डेंगू एक बार फिर डराने लगा है। बरसात का मौसम होने की वजह से निगम भी एक्शन में है। फॉगिंग और चेकिंग का दौर चल रहा है। 2010 के बाद पिछले चार साल में अब तक का ये सबसे ज्यादा मामला है। 2010 के जुलाई महीने तक 50 मामले सामने आए थे।

वहीं इस साल जनवरी से अब तक डेंगू के 40 मामले सामने आ चुके हैं। पिछले हफ्ते में ही डेंगू के 11 मामले सामने आए और 931 चालान काटे गए। साथ ही निगम रोजाना करीब 250 चालान कर रही है। म्यूनिसिपल हेल्थ ऑफिसर डॉ. एनके यादव कहते हैं कि चालान 500 रुपये तक का हो सकता है, लेकिन ये कोर्ट तय करती है।

वहीं डॉक्टर भी कहते हैं अगर डेंगू के लक्षण दिखें तो तुरंत मिलें। मूलचंद हॉस्पिटल के सीनियर फिजिशियन डॉ. श्रीकांत शर्मा बताते हैं कि बुखार आए, बदन टूटे, उल्टी-दस्त हो, शरीर पर रैशेश हों, किसी भाग से खून निकल रहा हो तो मामला गंभीर है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डेंगू, दिल्‍ली में डेंगू, एमसीडी, मलेरिया, डेंगू मच्‍छर, Dengue, Dengue In Delhi, MCD, Malaria, Dengue Mosquitoes
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com