विज्ञापन
This Article is From May 08, 2017

चेन्नई के अपार्टमेंट में आग लगने से दो बच्चों सहित चार की मौत

चेन्नई के एक अपार्टमेंट परिसर में आग लगने से दो बच्चों सहित चार लोगों की मौत हो गई और करीब 15 वाहन खाक हो गए.

चेन्नई के अपार्टमेंट में आग लगने से दो बच्चों सहित चार की मौत
चेन्नई के अपार्टमेंट में लगी आग
चेन्नई: चेन्नई के एक अपार्टमेंट परिसर में आग लगने से दो बच्चों सहित चार लोगों की मौत हो गई और करीब 15 वाहन खाक हो गए. पुलिस ने बताया कि हादसा आज सुबह वादापलानी इलाके में हुआ जब एक इमारत के पार्किंग क्षेत्र में आग लग गई. इसके बाद आग अपार्टमेंट में फैल गई, जिससे चार लोगों की मौत हो गई. सांस लेने में तकलीफ होने के कारण पांच लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने बताया कि हादसा शार्ट सर्किट के कारण होने की आशंका है. आग से पार्किंग में खड़े 15 वाहन खाक हो गए.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: