असम और मेघालय में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया, जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं

असम और मेघालय में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया, जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं

गुवाहाटी:

असम और मेघालय में आज अपराह्न मध्यम दर्जे का भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता चार दर्ज की गई।

भारतीय मौसम विभाग की वेबसाइट पर आई जानकारी के अनुसार, क्षेत्र में अपराह्न तीन बजकर 13 मिनट पर आए भूकंप की तीव्रता चार मापी गई। भूकंप का केन्द्र मेघालय में पूर्वी खासी हिल्स में 10 किलोमीटर की गहराई में था।

अभी तक कहीं से जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। असम में कल रात हल्का भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता तीन मापी गई थी।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com