विज्ञापन
This Article is From Jun 19, 2015

मुंबई के मलाड में जहरीली शराब पीने से 33 लोगों की मौत, फडणवीस ने दिए जांच के आदेश

मुंबई के मलाड में जहरीली शराब पीने से 33 लोगों की मौत, फडणवीस ने दिए जांच के आदेश
मलाड: मुंबई के मलाड इलाके में जहरीली शराब पीने से मरनेवालों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है। खबर है कि अभी भी कुछ लोगों की हालत गंभीर है। 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सभी ने मालवणी के गांव देवी इलाके में एक देशी शराब के अड्डे पर बुधवार रात शराब पी थी। घर जाने पर उन्हें उल्टी होनी शुरू हुई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

राज्य के राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे ने रात को अस्पताल जाकर बीमार लोगों से मुलाकात की।

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। बताया जा रहा है कि एक उच्चस्तरीय समिति इस मामले में जांच करेगी। इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है।

मुंबई पुलिस के प्रवक्ता धनंजय कुलकर्णी ने बताया कि इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है, जिसकी पहचान राजू लंगड़ा के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे मामले की जांच में प्रगति होगी और गिरफ्तारियां हो सकती है।

गौरतलब है कि 2004 में विक्रोली में 87 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई थी। इस मामले में 19 लोगों को दोषी ठहराया गया था और वे जेल में है।

(इनपुट्स भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
अपराध को बढ़ावा दिया जा रहा है.., फ्लाइट में बम की धमकी की घटनाओं के बाद केंद्र ने सोशल साइट X को फटकारा
मुंबई के मलाड में जहरीली शराब पीने से 33 लोगों की मौत, फडणवीस ने दिए जांच के आदेश
"NDA का मतलब नरेंद्र दामोदर दास का अनुशासन" : कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने की PM मोदी की तारीफ
Next Article
"NDA का मतलब नरेंद्र दामोदर दास का अनुशासन" : कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने की PM मोदी की तारीफ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com