विज्ञापन
This Article is From Dec 17, 2016

जम्‍मू-कश्‍मीर के पंपोर में सेना के काफिले पर आतंकी हमला, 3 जवान शहीद

जम्‍मू-कश्‍मीर के पंपोर में सेना के काफिले पर आतंकी हमला, 3 जवान शहीद
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पंपोर में पहले भी कई बार हो चुके हैं आतंकी हमले
यहां की ईडीआई की इमारत में आतंकी कर चुके हैं दो बार हमले
हमलों में आतंकियों सहित सैनिक और आम आदमी भी मारे गए थे
श्रीनगर: आतंकवादियों ने श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर श्रीनगर के निकट पंपोर में शनिवार दोपहर को सेना के काफिले पर हमला कर दिया. उस हमले में तीन जवान शहीद हो गए हैं. दो अन्‍य जवानों के घायल होने की खबर है.

एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक आज दोपहर में पुलवामा जिले के पंपोर इलाके के कादलाबल में आतंकियों ने सेना के काफिले पर गोलीबारी शुरू कर दी. एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी के दौरान राजमार्ग पर काफी लोग होने के कारण सेना जवाबी कार्यवाही नहीं कर सकी. इस मौके फायदा उठाकर आतंकी भागने में सफल हो गए. 

उन्होंने बताया कि पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की खोजबीन की जा रही है.उन्होंने बताया कि आतंकी मोटरसाइकिल पर आए थे और गोलीबारी कर के भाग गए. यह घटना शाम करीब 3.30 की है.

गौरतलब है कि पंपोर में इस साल कई आतंकी हमले हुए हैं. अक्टूबर में यहां एक सरकारी इमारत में दो आतंकवादियों ने हमला बोल दिया था. आंत्रप्रन्योर डेवेलपमेंट इंस्टीट्यूट (ईडीआई) कैंपस के भीतर छिपे इन आतंकियों को मारने में 60 घंटे लगातार मुठभेड चली थी.

इससे पूर्व फरवरी में इसी इमारत को तीन आतंकियों ने निशाना बनाया था. तब 48 घंटे की मुठभेड के बाद इन आतंकियों को मार गिराया था. इस मुठभेड में 5 सैनिकों सहित एक आम नागरिक की मौत भी हुई थी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पंपोर आतंकी हमला, सेना के काफिले पर हमला, जम्‍मू-कश्‍मीर में आतंकी हमला, Pampore, Pampore Terrorist Attack, Terror Attack On Army Convoy, Jammu-Kashmir Terror Attack
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com