विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2013

नक्सली हमले में तीन जवान शहीद, दो अन्य घायल

मुंगेर:

बिहार के मुंगेर जिले में साहेबगंज-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन पर आज शाम माओवादियों ने गोलीबारी और छुरा मारकर बिहार सैन्य पुलिस के तीन जवान शहीद हो गये और दो अन्य घायल हो गए।

जमालपुर रेल पुलिस अधीक्षक अमिताभ कुमार दास ने बताया कि मृतकों में हवलदार अशोक कुमार, भोला ठाकुर एवं उदय सिंह शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस हमले में घायल दो जवानो मो. इम्तेयाज और विनय कुमार को इलाज के लिए जमालपुर स्थित रेल अस्पताल में भर्ती कराया।

जमालपुर स्थित रेलवे सुरंग और आशिकपुर रेलवे पुल के बीच में चलती ट्रेन पर माओवादियों द्वारा किए गए इस हमले में वह इन जवानों के पांच ऑटोमेटिक राइफल और उनके पास मौजूद कारतूस भी लूट लिए।

घटना को अंजाम दिए जाने के बाद ट्रेन के जमालपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले माओवादी लूटे गए हथियार के साथ फरार हो गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंगेर में नक्सली हमला, नक्सली हमला, Naxal Attack, Naxal Attack In Munger