मुंबई में माटुंगा स्टेशन पर शुक्रवार रात दादर-पुडुचेरी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 11005) के तीन कोच पटरी से उतर गए. ये हादसा उस वक्त घटा जब सीएसएमटी-गडग एक्सप्रेस के इंजन ने दादर-पुडुचेरी एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मार दी. मध्य रेल के एक अधिकारी ने अधिकारी ने बताया कि यह घटना रात करीब पौने 10 बजे हुई और इसमें किसी के घायल होने की अभी कोई सूचना नहीं है.
मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) शिवाजी सुतार ने कहा कि राहत ट्रेनों को घटनास्थल पर भेज दिया गया है. उन्होंने कहा, "हमें रात 9:45 बजे (15 अप्रैल) को माटुंगा स्टेशन के पास 11005 दादर-पुडुचेरी एक्सप्रेस के तीन डिब्बों के पटरी से उतरने की सूचना मिली. जिसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
उन्होंने अपडेट दिया कि कोच हटाने, और ट्रैक ठीक करने सहित कई दूसरे री-रेलमेंट के काम तेजी से किए जा रहे हैं. आज दोपहर 12 बजे तक रास्ता साफ हो जाने की उम्मीद है. इस अवधि में फास्ट लाइन ट्रैफिक को बायकुला और माटुंगा स्टेशन के बीच स्लो कॉरिडोर पर डायवर्ट किया गया है.
11005 derailment updates ????
— Shivaji M Sutar (@ShivajiIRTS) April 16, 2022
Re-railment of coaches, OHE wire and track fitness work is being carried out on war footing. It is expected to complete this work by 12pm today. During this period, fast line Traffic will be diverted on slow corridor b/w Byculla and Matunga stations.
सीपीआरओ ने कहा ने जानकारी दी कि लगभग 10:45 बजे (15 अप्रैल) को, पटरी से उतरी ट्रेन फास्ट लाइन पर है. हम 3 कोच और फास्ट लाइन यातायात को बहाल करने की कोशिश कर रहे हैं. जितनी जल्दी हो सके, सभी राहत ट्रेनें साइट पर हैं," उन्होंने आगे कहा कि जांच के बाद घटना का कारण सामने आएगा.
रेलवे पुलिस आयुक्त कैसर खालिद ने घटनास्थल का दौरा किया और कहा कि सभी यात्रियों को निकाल लिया गया है और वे सुरक्षित हैं. कैसर खालिद ने कहा, "माटुंगा में दुर्घटनास्थल का दौरा किया. हम गडग एक्सप्रेस को दादर आरएस ले जा रहे हैं. सभी यात्री और उनका सामान सुरक्षित है. चालुक्य / पुडुचेरी एक्सप्रेस के यात्रियों को निकाला गया. क्षतिग्रस्त बिजली लाइन और पोल को बहाल किया जा रहा है,"
मध्य रेलवे ने एक हेल्पलाइन संपर्क नंबर भी जारी किया. इस बीच, दादर-पुडुचेरी एक्सप्रेस और सीएसएमटी-गडग एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है. मध्य रेलवे, मुंबई के सीपीआरओ शिवाजी एम सुतार ने कहा, "रद्द ट्रेनों के यात्री अगले तीन दिनों के लिए किसी भी पीआरएस केंद्र से रिफंड का दावा कर सकते हैं." मुंबई पहुंचने वाली कुछ ट्रेनों को दादर स्टेशन पर भी शॉर्ट टर्मिनेट किया गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं