विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2016

आप नेता कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में बताए बीजेपी से AAP में आ रहे तीन दिग्गजों के नाम

आप नेता कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में बताए बीजेपी से AAP में आ रहे तीन दिग्गजों के नाम
कुमार विश्वास की फाइल फोटो
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) इस चुनावी मौसम में बीजेपी के तीन कद्दावर नेताओं को अपने पाले में लाने जा रही है। आप नेता कुमार विश्वास ने इस ओर इशारा करते हुए अपने ट्विट में कीर्ति (आजाद), शत्रुघ्न (सिन्हा) और (नवजोत सिंह) सिद्धू की ओर इशारा किया है।

आप के वरिष्ठ एवं लोकप्रिय नेता कुमार विश्वास के इस ट्वीट को राजनीतिक जानकार कतई खारिज नहीं कर रहे।
आप के वरिष्ठ एवं लोकप्रिय नेता कुमार विश्वास के इस ट्वीट को राजनीतिक जानकार कतई खारिज नहीं कर रहे। पंजाब से ताल्लुक रखने वाले क्रिकेटर से नेता बने सिद्धू ने सोमवार को बीजेपी से 12 वर्षों पुराना नाता तोड़ लिया। बीजेपी से उनकी नाराजगी साल 2014 के लोकसभा चुनाव से ही जारी बताई जाती है, जहां पार्टी ने उनकी संसदीय सीट अमृतसर से अरुण जेटली को खड़ा किया था।

(पढ़ें- बीजेपी से निलंबित कीर्ति आजाद की पत्नी के आप में जाने की अटकलें तेज)
वहीं पूर्व बॉलीवुड स्टार शत्रुघ्न सिन्हा के भी आप से जुड़ने की अटकलें कोई नई नहीं हैं। बीजेपी में साइडलाइन किए जा चुके सिन्हा कई अहम मुद्दों पर पार्टी की खुलकर आलोचना कर चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली में आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात की थी।

वहीं वित्तमंत्री अरुण जेटली के खिलाफ खुलकर अभियान चलाने के चलते बीजेपी से निलंबित एक और पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद और उनकी पत्नी पूनम आजाद के भी आप में जाने की अटकलें हैं। जब एनडीटीवी इंडिया ने पूनम से बात की तो उन्होंने इस संभावना से इनकार नहीं किया। बस इतना कहा कि हो सकता है कि अगले एक-दो दिन में इसका ऐलान हो जाए। वहीं कीर्ति ने कहा कि पूनम महिला सशक्तिकरण की बात करती हैं, अगर वह आम आदमी पार्टी में जाकर महिलाओं की सेवा करती हैं तो क्या गलत है?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आम आदमी पार्टी, कुमार विश्वास, पंजाब, पंजाब चुनाव, विधानसभाचुनाव2017, नवजोत सिंह सिद्धू, शत्रुघ्न सिन्हा, कीर्ति आजाद, Aam Aadmi Party, AAP, Punjab, Punjab Polls, Navjot Singh Sidhu, Satrughan Sinha, Kirti Azad, AssemblyPolls2017
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com