प्रतीकात्मक चित्र.
शिमला:
हिमाचल प्रदेश का कागंड़ा जिला रविवार को भूंकप के झटके से हिल उठा. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.4 मापी गई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि भूकंप कागंड़ा जिले में सुबह 11.55 बजे आया. विभाग ने कहा, "भूकंप का केंद्र 32.3 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 76.2 डिग्री पूर्वी देशांतर पर कांगड़ा जिले में पांच किलोमीटर की गहराई में स्थित था."
भूकंप में किसी भी प्रकार के जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. इससे पहले रविवार को ही लद्दाख क्षेत्र में सुबह 10.54 पर 5.3 तीव्रता का भूकंप आया थ. हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले की सीमा से 10 किलोमीटर की गहराई पर भूकंप का केंद्र लद्दाख में था.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं