विज्ञापन
This Article is From Sep 22, 2011

2जी : अब नए दस्तावेजों पर बनेगी स्टेटस रिपोर्ट

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को सरकार की ओर कहा गया है कि 2जी घोटाले में अब स्टेटस रिपोर्ट नए दस्तावेजों के सामने आने के बाद उन पर आधारित तथ्यों के आधार पर बनाकर प्रस्तुत की जाएगी। कोर्ट में सरकार ने कहा कि नए दस्तावेजों की भी जांच होगी। गौरतलब है कि 2जी मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुब्रह्मण्यम स्वामी की अर्जी पर कोर्ट में सुनवाई हो रही है। अब इस मामले में अगली सुनवाई मंगलवार को होगी। स्वामी ने कोर्ट में वित्त मंत्रालय की ओर से पीएमओ को भेजी गई एक चिट्ठी प्रस्तुत की है। इस चिट्ठी में कहा गया है कि यदि चिदंबरम चाहते तो 2जी घोटाला रोका जा सकता था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
2जी, स्टेटस, रिपोर्ट, वर्तमान स्थिति, सुप्रीम कोर्ट, 2G, Status, Report