नई दिल्ली:
सीबीआई मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में 2G घोटाले की जांच की स्टेटस रिपोर्ट देगी जिसमें इस घोटाले की जांच कहां तक पहुंची है इस बारे में कोर्ट को बताया जाएगा। साथ ही सीबीआई ये भी बताएगी कि सिक्योरिटी क्लियरेंस विवाद के बारे में जिन दो कंपनियों का नाम आया उनकी जांच की क्या स्थिति है। सीबीआई डीएमके प्रमुख करुणानिधि की बेटी कनीमोई और पत्नी दयालु अम्मल से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी भी कोर्ट को सौंपेगी। इन दोनों के डीएमके से जुड़े चैनल कलैगनार टीवी में 80 फीसदी हिस्सा है। साथ ही लाइसेंस रद्द करने के बारे में सुनवाई भी जारी रहेगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
2जी, सीबीआई, सुप्रीम कोर्ट, स्टेटस रिपोर्ट