विज्ञापन
This Article is From Nov 12, 2015

दिवाली पर दिल्‍ली में लगी 290 जगह आग, सभी घटनाएं मामूली

दिवाली पर दिल्‍ली में लगी 290 जगह आग, सभी घटनाएं मामूली
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
नई दिल्‍ली: राष्ट्रीय राजधानी में दीपावली के मौके पर आग की मामूली घटनाओं को लेकर दमकल विभाग के पास 290 फोन कॉल आए।

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया, 'दीपावली पर आग से संबंधित 290 घटनाएं हुईं। सभी घटनाएं मामूली थी। किसी बड़ी घटना की खबर नहीं मिली।' अधिकारी ने बताया कि मध्यरात्रि के बाद 128 कॉल आए। आपात स्थिति के लिए इंतजाम किए गए थे।  उन्होंने बताया कि कल कितनी दमकल गाड़ियों का इस्तेमाल हुआ, इस बारे में आंकड़े इकट्ठा किए जा रहे हैं।

दिल्ली अग्निशमन विभाग के मुताबिक, शाम छह बजे से रात नौ बजे के बीच सबसे ज्यादा पटाखे चलाए जाते हैं और इसी दौरान सबसे ज्यादा फोन कॉल आए। पिछले साल दमकल कर्मियों को 220 कॉल आए थे जबकि 2014 में इतने ही समय में 75 फोन कॉल आए थे। वर्ष 2012 में 50-55 फोन कॉल आए थे जबकि 2010 में 210 कॉल आए थे।

दिल्ली दमकल विभाग ने 56 दमकल केंद्रों के अलावा शहर के तंग इलाकों और महत्वपूर्ण बाजारों सहित 20 संवेदनशील जगहों पर दमकल गाड़ियों को तैनात किया था। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली अग्निशमन सेवा के कुल 3,000 कर्मियों में करीब 1800 कर्मी ड्यूटी पर थे, जबकि 175-180 दमकल गाड़ियों को काम पर लगाया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com