विज्ञापन
This Article is From Nov 26, 2017

मध्‍यप्रदेश में एक आदमी के पेट से निकले 263 सिक्‍के, शेविंग ब्‍लेड और कांच के टुकड़े, जानें क्‍या है पूरा माजरा

मानसिक रूप से विक्षिप्त इस युवक को लोहा निगलने की लत लग गई थी. वह बचपन से चोरी छिपे लोहे की चीजें खा रहा था.

मध्‍यप्रदेश में एक आदमी के पेट से निकले 263 सिक्‍के, शेविंग ब्‍लेड और कांच के टुकड़े, जानें क्‍या है पूरा माजरा
मध्‍यप्रदेश में एक आदमी के पेट से निकले 263 सिक्‍के, शेविंग ब्‍लेड और कांच के टुकड़े
सतना: रीवा के संजय गांधी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने 32 वर्षीय एक युवक के पेट का ऑपरेशन कर उसमें से सिक्के, कील और चेन सहित लोहे की लगभग 5 किलोग्राम सामग्री निकाली है. अस्पताल के डॉक्टर प्रियंक शर्मा ने आज बताया कि पिछले शुक्रवार को 7 डॉक्टरों की टीम ने 32 वर्षीय मोहम्मद मकसूद का ऑपरेशन कर उसके पेट से 263 सिक्के, 10 से 12 शेविंग ब्लेड, कांच के टुकड़े, कुत्ते को बांधने वाली छह इंच लंबी लोहे की जंजीर, बोरा सिलने वाले 4 सूओं सहित लोहे की लगभग पांच किलोग्राम सामग्री निकाली है.

यह भी पढ़ें : 21 साल के युवक के पेट से निकली ऐसी चीज, डॉक्टरों की फटी रह गई आंखें

उन्होंने बताया कि सतना जिले के सोहावल का रहने वाला मकसूद शनिवार 18 नवंबर को अस्पताल की ओपीडी में आया था. तीन माह से मरीज के पेट में दर्द होने की शिकायत पर 20 नवंबर को उसकी जांच की गई और शुक्रवार को उसकी सर्जरी की गई.

यह भी पढ़ें : 13 साल की लड़की के पेट से निकली ऐसी चीज, डॉक्टर रह गए हैरान

चिकित्सकों ने परिजनों के हवाले से बताया कि छह माह पहले मकसूद का इलाज सतना में चल रहा था जहां सर्जरी विभाग के कुछ डॉक्टरों ने टीबी का रोग बताकर उसका उपचार किया. हालांकि जब उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ तो मरीज को रीवा के मेडिकल कॉलेज लाया गया. इसके बाद जांच में मरीज के पेट में लोहे की चीजें होने का पता चला. 

VIDEO: एक्सपाइरी बिस्किट खाने के बाद 100 से ज्यादा बच्चे बीमार पड़े


उन्होंने बताया कि मानसिक रूप से विक्षिप्त इस युवक को लोहा निगलने की लत लग गई थी. वह बचपन से चोरी छिपे लोहे की चीजें खा रहा था. इसकी भनक परिजनों को भी नहीं थी. हालांकि पीड़ित अब सकुशल है और विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम लगातार उसके स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
अंधेरी गुफा में तीन दिन और बाहर बर्फ ही बर्फ...कपकपी छुड़ा देगी मुनस्यारी में फंसे जवान की ये कहानी 
मध्‍यप्रदेश में एक आदमी के पेट से निकले 263 सिक्‍के, शेविंग ब्‍लेड और कांच के टुकड़े, जानें क्‍या है पूरा माजरा
हम सत्ता से पैसा और पैसे से सत्ता हासिल करने नहीं आए थे...अरविंद केजरीवाल की कही 10 बड़ी बातें
Next Article
हम सत्ता से पैसा और पैसे से सत्ता हासिल करने नहीं आए थे...अरविंद केजरीवाल की कही 10 बड़ी बातें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com